भोपाल नगर निगम की बड़ी कार्रवाई 12 टन पॉलीथिन जप्त की
भोपाल।
भोपाल नगर निगम ने प्रतिबंधित पॉलीथीन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 12 टन पॉलीथिन जप्त की । भोपाल नगर निगम के अधिकारी पांच घंटे तक घात लगाए बैठे रहे, तब जाकर यह सफलता हाथ लगी है। जब अधिकारियों ने ट्रांसपोर्ट पर छापामारा मारा तो ट्रांसपोर्ट के कर्मचारियों ने कार्रवाई का विरोध शुरू कर दिया। अधिकारियों ने तुरंत इसकी सूचना निगम के वरिष्ठ अधिकारियों को दी और पुलिस की मदद लेकर पॉलीथिन जप्त की।
गुरूवार को जानकारी मिली कि ईंटखेड़ी रोड अरवलिया रोड स्थित गिरीराज ट्रांसपोर्ट पर भारी मात्रा में प्रतिबंधित पॉलीथिन पहुंचने वाली है। टीम ने करीब 5 घंटे अलग-अलग स्थानों पर रहकर इंतजार किया। जैसे ही वाहनों में लोड होकर पॉलीथिन ट्रांसपोर्ट आई, टीम ने छापा मार दिया।