PM और CM ने मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस पर राज्य के निवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी
आज मध्यप्रदेश स्थापना दिवस मनाया जा रहा है। भारत का दिल कहलाने वाले मध्यप्रदेश के स्थापना को आज 64 साल हो गए है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस पर राज्य के निवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं।
प्रधानमंत्री मोदी ने दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि, मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस पर राज्य के निवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। मैं कामना करता हूं कि प्राकृतिक संपदा से परिपूर्ण और सांस्कृतिक विरासत से समृद्ध यह प्रदेश निरंतर प्रगति और विकास की राह पर आगे बढ़े।
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर प्रदेशवासियों को मप्र स्थापना दिवस की बधाई दी। उन्होंने लिखा कि, प्रदेशवासियों के प्रयास और परिश्रम के कारण मध्यप्रदेश तेजी से प्रगति कर रहा है। मप्र स्थापना दिवस के अवसर पर हम अपने राज्य के सर्वागीण विकास के निश्चय को और सुदृढ़ करें।