इंदौर । श्री चंद्रपाल उस्ताद व्यायामशाला के पहलवान योगेश बिजोरे ने चाइना के तापायी शहर में आयोजित एशियाड कुश्ती खेल में भारत के लिए रजत पदक जीत कर देश का मान बढ़ाया। रजत पदक जीतकर इंदौर आगमन पर व्यायामशाला द्वारा एयरपोर्ट से व्यायामशाला तक भव्य जुलूस के रूप में लाया गया। इस अवसर पर योगेश पहलवान को व्यायामशाला द्वारा 2 लाख रुपये की राशि देकर सम्मानित किया गया।