उज्जैन : अ.भा.कालिदास समारोह 8 नवम्बर से 14 नवम्बर तक आयोजित किया जायेगा
अखिल भारतीय कालिदास समारोह 8 नवम्बर से 14 नवम्बर तक आयोजित किया जायेगा। इस दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जायेगी। सांस्कृतिक कार्यक्रम के अन्तर्गत नृत्य नाटिका, गायन, वादन, कथक, कुचिपुड़ी, युगल गायन, सामूहिक नृत्य की प्रस्तुति दी जायेगी। उक्त कार्यक्रम मध्य प्रदेश शासन के संस्कृति विभाग के तत्वावधान में आयोजित किये जायेंगे। कार्यक्रम 7 नवम्बर से प्रारम्भ होंगे।
7 नवम्बर को रात्रि 7 बजे राजकोट के हेमन्त चौहान एवं साथीगणों द्वारा तथा उज्जैन के पं.आशुतोष शास्त्री अपने गायन की प्रस्तुति देंगे। 8 नवम्बर को उज्जैन के डॉ.रोहित चावरे गायन की प्रस्तुति देंगे तथा इस अवसर पर गीत गोविन्दम संस्कृत नृत्य नाटिका तपस्या सेन्टर फॉर परफार्मिंग आर्ट्स इम्फाल द्वारा भी अपनी प्रस्तुति प्रस्तुत की जायेगी। 9 नवम्बर को सुरभि पाराशर कथक नृत्य की प्रस्तुति देंगी तथा हिन्दी नाटक लहरों के राजहंस का अभिनव रंग मण्डल द्वारा मंचन किया जायेगा। 10 नवम्बर को पलक कौर कथक एवं मोहम्मद अमान गायन तथा जयन्ती माला एवं साथीगणों द्वारा कथक समूह नृत्य की प्रस्तुति दी जायेगी। 11 नवम्बर को हर्षा व्यास कथक की प्रस्तुति देंगी तथा राजस्थान एवं गुजरात राज्यों की लोकनृत्य एवं इजिप्ट देश के तनोरा नृत्य की विशेष प्रस्तुति होगी। 12 नवम्बर को इन्दौर की आयशी दीक्षित कथक प्रस्तुत करेंगी। इसके अलावा कुचिपुड़ी, भरतनाट्यम एवं छाऊ समूह की प्रस्तुति होगी। नईदिल्ली की वनश्री राव एवं साथीगणों द्वारा प्रस्तुति दी जायेगी। 13 नवम्बर को धौलपुर के देवेन्द्र शर्मा कथक एवं कल्पना झोकरकर एवं अनुजा झोकरकर अपने युगल गायन की प्रस्तुति देंगी। वी.अनुराधा सिंह द्वारा कथक नृत्य भी प्रस्तुत किया जायेगा। 14 नवम्बर को रचना यादव एवं साथीगणों द्वारा कथक समूह नृत्य की प्रस्तुति की जायेगी। वायलीन एवं बांसुरी की जुगलबंदी भी प्रस्तुत की जायेगी तथा दिल्ली के अजगर हुसैन एवं पटियाला के डॉ.मुज्तबा हुसैन अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे।
उज्जैन : अ.भा.कालिदास समारोह 8 नवम्बर से 14 नवम्बर तक आयोजित किया जायेगा