UP, ललितपुर पाल समाज करेगा मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह
UP, ललितपुर।
अखिल भारतीय पाल महासभा की ललितपुर में आवश्यक बैठक हुई। जिसमें समस्त पाल समाज ललितपुर द्वारा मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह कराने का निर्णय लिया गया। समिति द्वारा यह तय किया गया की समिति के पदाधिकारी माननीय मंत्री महोदय अजीत पाल सिंह, माननीय सांसद महोदय एसपी सिंह बघेल को बुलाने का सर्व सम्मति से फैसला लिया गया है।
समिति के पदाधिकारी माननीय मंत्री महोदय एवं सांसद महोदय के लिए लखनऊ प्रस्थान करेंगे तथा उनको अवगत कराएंगे की ललितपुर की धरती पर आप आने का कष्ट करें।
प्रमुख रूप से उपस्थित समाज जन श्री हाकम पाल सैदपुर ,श्री हरनाराण पाल बरोदा,श्री रामेश्वर पाल सिमिरिया, श्री राज पाल जाखलोन,श्री शिशपाल जाखलोन, श्री जीवन पाल रमेशरा, श्री सन्तोष कुमार दरोनी, श्री ब्रजेश पाल मिर्चवारा,श्री देवी पाल पाल, श्री हीरा पाल टीकरा, श्री देवेन्द्र पाल अमोरा आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता हरनाराण पाल अध्यक्ष जी ने की संचालन हाकम पाल जी ने किया।
दिनेश पाल (पत्रकार)
8889363636