पाल सेवा संघ का प्रादेशिक पाल-गड़रिया-धनगर स्नेह सम्मेलन धूम-धाम से हुआ संपन्न
उत्तर प्रदेश ।
प्रतापगढ़ के कुंडा में रविवार, दिनांक 3.11.2019 पाल सेवा संघ का प्रादेशिक पाल-गड़रिया-धनगर स्नेह सम्मेलन धूम-धाम से हुआ संपन्न हुआ। पाल सेवा संघ के श्री रामबाबू पाल (प्रमुख)श्री अरुणेश पाल (सचिव) श्री सुनील पाल जी (उपाध्यक्ष, उत्तर प्रदेश)तथा तमाम सक्रिय सदस्यों ने कुंडा की धरती पर समाज के हजारों बुजुर्गों, माताओं- बहनों एवं भाइयों तथा बच्चों के बीच "सामाजिक एकता" का ताना-बाना बुनने का जो प्रयास विगत दो महीने पहले से किया था, वह शत-प्रतिशत सफल रहा। कुंडा -प्रतापगढ़ के परिसर में गड़रिया- धनगर समाज का इतना बड़ा कार्यक्रम करने का यह पहला अवसर था। अनेक गतिरोधों के बावजूद अपने लक्ष्य के अनुरूप हम "डेढ़ हजार" से अधिक लोगों को जुटाने में सफल रहे जिसमें महिलाओं की भागेदारी उल्लेखनीय थी। कार्यक्रम की अध्यक्षता लखनऊ विश्वविद्यालय के पूर्व प्रोफेसर श्री परशुराम पाल जी ने किया। इसमें मा.राजा भैया के प्रतिनिधि के रूप में विधायक श्री विनोद सरोज जी तथा श्री हरिओम श्रीवास्तव जी एवं श्री उमाशंकर यादव जी (सदस्य जिला पंचायत) सम्मिलित हुए। सन्मा.श्री बाबूराम पाल जी( राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्र उदय पार्टी)श्री प्रो.सीताराम पाल जी (शकुंतला महाविद्यालय)श्री के. के. पाल जी( उपाध्यक्ष राष्ट्र उदय पार्टी)श्री राम सुमेर पाल (जिला सचिव समाज वादी पार्टी)श्री राजाराम पाल (राष्ट्रीय धनगर महासभा)श्री वीरेन्द्र प्रताप पाल जी (पूर्वांचल ,प्रदेश -अध्यक्ष राष्ट्रीय समाज पार्टी)श्री आचार्य विजय बहादुर पाल जी (राष्ट्रीय प्रचारक राष्ट्रीय धनगर महासभा)श्री शेफर्ड धामू पाल जी(राष्ट्रीय अध्यक्ष शेफर्ड टाइगर फोर्स)श्री सत्यप्रकाश बघेल जी (भिंड एस टी एफ)श्री आर. के. पाल (समाज सेवी कुंडा)सहित अन्य अनेक महानुभावों ने अपनी गरिमामयी उपस्थित से मंच एवं संघ परिवार को गौरवान्वित किया। इस कार्यक्रम में संघ परिवार से केंद्रीय कमेटी के अध्यक्ष श्री जयमूर्ति पाल जी, संयोजक श्री महेंद्र पाल जी, सचिव श्री कैलाश नाथ पाल जी, कोषाध्यक्ष श्री राम समारू पाल जी, पूर्व अध्यक्ष श्री बंशराज पाल जी, अंबेडकरनगर शाखा के श्री मनीराम पाल जी (प्रमुख) एडवोकेट श्री राम कुमार पाल जी (मार्गदर्शक) प्रतापगढ़ शाखा के प्रमुख श्री सुरेन्द्र पाल जी एवं सहयोगियों सहित तमाम पदाधिकारियों ने व्यवस्था में आयोजकों का साथ देकर चार चांद लगा दिया। स्थानीय लोगों के अलावा प्रदेश के दूर- दूरके पाल समाज के लोग शामिल हुए। संघ की अंबेडकर नगर इकाई का सहभागी उल्लेखनीय रहा।श्री सिकंदर पाल (उपप्रमुख) श्री रामनरेश पाल (सक्रिय सदस्य), श्री राजेश पाल (प्रचार मंत्री) श्री अंगद पाल (प्रधान)श्री सीताराम पाल(सचिव),श्री कृपा पाल, सिंचाई अभियंता श्री अखिलेश पाल जी, श्री राधेश्याम पाल (सक्रिय सदस्य) डा.सत्यराम पाल (कोषाध्यक्ष )श्री दयाराम पाल (सक्रिय सदस्य) श्री रामराज पाल( सक्रिय सदस्य) तथा जिला संत कबीर नगर से साइकिल से यात्रा तय करके कुंडा पहुंचे वरिष्ठ समाजसेवी श्री भागीरथी पाल जी का सहयोग अविस्मरणीय है। कार्यक्रम का सूत्र संचालन संघ के प्रदेश सचिव श्री हौसिलाप्रसाद पाल जी ने बड़े ही उत्तम ढंग से किया। सुबह दस बजे से ही भाई जयसिंह पाल जी एवं साथियों ने जनता के मनोरंजन के लिए अनेक सुंदर गीत प्रस्तुत किए तथा संघ के कार्यों को गीत के माध्यम से जनता तक पहुंचाया। विधायक श्री विनोद सरोज जी ने पाल समाज की एकता को ऐतिहासिक बताया। श्री बाबूराम पाल जी ने लोगों से आह्वान किया कि यदि आपको संघ के कार्य अच्छे लगते हैं तो सेवा के इस मिशन को आगे बढ़ाने के लिए अपने क्षेत्र में संघ की शाखा स्थापित करें। श्री धामू पाल जी ने समाज के लोगों के ऊपर होने वाले किसी भी अत्याचार के खिलाफ एकजुट होकर लड़ाई लड़ने की अपील की।श्री वीरेन्द्र प्रताप पाल जी ने संघ के पदाधिकारियों की अच्छे आयोजन के लिए सराहना की। आचार्य श्री विजय बहादुर पाल जी ने प्रतापगढ़ की धरती हो रहे लगातार दूसरे वर्ष संघ के इस ऐतिहासिक कार्यक्रम को सदा यादगार रहने वाला बताया। अपने सेवा के मिशन के लिए मशहूर संघ ने आदरणीय अध्यक्ष जी के हाथों दो पीड़ित परिवारों को दस -दस हजार रुपए की तात्कालिक चिकित्सा सहायता प्रदान की।ग्राम सराय नाहर की श्रीम सरजू देवी जिनके पति को ट्यूमर है तथा ग्राम ताजपुर के श्री भाईलाल पाल जिनकी पत्नी श्रीम आशा देवी ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित हैं। अपने अध्यक्षीय संबोधन में विद्वान प्रो.श्री परशुराम पाल जी ने समाज के युवाओं को तथा उनके अभिभावकों को उच्च शिक्षा में आगे ले जाने तथा प्रतियोगिता परीक्षाओं में सतत प्रयास करके सफलता प्राप्त करने का आह्वान किया। उन्होंने संघ के सेवा मिशन की खूब प्रशंसा की और इसे आगे बढ़ाते रहने की अपील की। संघ के संयोजक श्री महेंद्र पाल जी ने संघ के आगामी कार्यों में मेधावी तथा गरीब छात्रों को शिष्यवृत्ति प्रदान करने के मिशन के लिए अपने संकल्प को दुहराया। तथा अध्यक्ष श्री जयमूर्ति पाल जी ने संघ के कार्यकलापों एवं कार्यकर्ताओं की सेवा भावना के बारे में बताया। कार्यक्रम के मुख्य ब्यवस्थापक प्रदेश उपाध्यक्ष श्री सुनील पाल जी ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। सायं पांच बजे एकता व सेवा के संदेश" के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।।