भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय बयान कलाकारों पर मानव तस्करी का मामला दर्ज करना गलत, हनीट्रैप में फंसे है बड़े-बड़े अफसर सब होंगे बेनकाब ये सरकार नही तो हम करेंगे बेनकाब
इंदौर। हनीट्रैप मामले में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ पर हमला बोलते हुए कहा कि मुख्यमंत्री इस मामले में उन अधिकारियों की उंगलियों पर नचा रहे हैं, जो इसमें शामिल हैं। पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कांग्रेस पर कई निशाने साधे।
मध्यप्रदेश की कांग्रेस के बारे में कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि कांग्रेस में शक्ति प्रदर्शन सामान्य बात है। जिस व्यक्ति को बड़ा नेता बनना होता है तो वह शक्तिप्रदर्शन करेगा। बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बारे में कैलाश विजयवर्गीय का कहना है कि ममता बंगाल की मुख्यमंत्री है, बांग्लादेश की नहीं। माय होम मामलें में कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि पुलिस-प्रशासन ने गरीब आर्केस्टा वाले और वेटरों पर मानव तस्करी का केस दर्ज किया है, जबकि इसमें इनका कोई हाथ नहीं है। कैलाश विजयवर्गीय ने नागरिक संशोधन बिल के मामले में कांग्रेस पर निशाना साधाते हुए कहा कि कांग्रेस का असली चेहरा सामने उजागर हुआ है। कांग्रेस को सिर्फ सत्ता और कुर्सी चाहिए। इसके अलावा उनकी कोई विचारधारा नहीं है।