इंदौर लोकयुक्त पुलिस ने रिश्वत लेते बिजली विभाग के डीई और बाबू को पकड़ा
इंदाैर। इंदाैर लोकयुक्त पुलिस ने मंगलवार को बिजली विभाग के प्रभारी कार्यपालन यंत्री और उनके बाबू को रिश्वत लेते पकड़ा। इन्होंने बिजली लोड बढ़ाने के नाम पर फरियादी से 25 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी। टीम ने यहां से दस्तावेज जब्त कर लिए हैं।
जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर फरियादी अशोक कुमार सोनी की शिकायत पर लोकायुक्त की एक टीम पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी के दफ्तर पहुंची। यहां पर टीम ने डीई अजय व्यास और उनके बाबू प्रकाश शाह को रिश्वत लेते रंगेहाथों पकड़ा। जैसे ही फरियादी ने 25 हजार की रिश्वत दी। वहां मौजूद टीम ने उन्हें दबोच लिया। टीम ने अपना परिचय दिया तो व्यास और साहू के पसीने छूट गए। फरियादी ने बताया कि दोनों ने मीटर का लोड बढ़ाने के नाम पर रिश्वत की मांग की थी।
इंदौर लोकायुक्त डीएसपी प्रवीण बघेल के अनुसार पश्चिम क्षेत्र में एक नया होटल खुला है, उसमें लोड बढ़ाने के लिए एक ट्रांसफाॅर्मर शिफ्ट होना था। 11 किलो लोड बढ़ाने के लिए इन्होंने बिजली कनेक्शन करने वाली कंपनी के कर्मचारी के जरिए 25 रुपए हजार रिश्वत की मांग की थी। मंगलवार को अपने बाबू के जरिए ही ये अपने कार्यालय में रिश्वत ले रहे थे। बताया जा रहा है कि बाबू हर फाइल को आगे बढ़ाने के लिए 500 रुपए की रिश्वत लेते थे। टीम ने यहां से रुपए और अन्य फाइलों को जब्त कर जांच में लिया है।