इंदौर में ऑपरेशन क्लीन के तहत बकायादार अरुण डागरिया की कोठी कुर्क
इन्दौर । इंदौर जिले में संभागायुक्त श्री आकाश त्रिपाठी के निर्देश पर कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जाटव के निर्देशन में माफियाओं के विरूद्ध प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। इस सिलसिले में जिला प्रशासन के अमले द्वारा आज आईआईएलएफ बैंक के बकायादार अरुण डागरिया की विशालकाय कोठी कुर्क की गई। सम्पत एवेन्यू , बिचौली मर्दाना, बायपास पर यह कोठी निर्मित है। डागरिया पर आठ करोड़ रूपये का ऋण आईआईएलएफ बैंक का बकाया है। इसके विरूद्ध यह कार्रवाई सरफेजी एक्ट के तहत जारी आदेश के अनुसार की गई है।