पाल समाज का युवक-युवती परिचय सम्मेलन सम्पन्न, परिचय सम्मेलन में शामिल होने अमेरिका से आया साइंटिस्ट रोहित चौधरी

पाल समाज का युवक-युवती परिचय सम्मेलन सम्पन्न, परिचय सम्मेलन में शामिल होने अमेरिका से आया साइंटिस्ट रोहित चौधरी


इंदौर। दिनेश पाल (पत्रकार)


इंदौर में पाल समाज का  युवक-युवती परिचय सम्मेलन रविवार को स्काउट ग्राउंड मैदान चिमनबाग  पर आयोजित किया गया। इसमें समाज के 400से ज्यादा युवक-युवतियों ने जीवनसाथी की तलाश की। परिचय सम्मेलन के आयोजन में पिछले तीन बार की तरह इस बार भी डिस्पोजल मुक्त रहा। परिचय सम्मेलन में शामिल होने के लिए साइंटिस्ट रोहित चौधरी अमेरिका से इंदौर आए।


परिचय सम्मेलन में इंदौर, देवास, उज्जौन, भोपाल, खंडवा, धार, रतलाम, शाजापुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, हरदा, खरगोन, नीमच, बुरहानपुर, होशंगाबाद, बैतूल सहित महाराष्ट्र, दिल्ली, उत्तरप्रदेश, गुजरात, छत्तीसगढ़, राजस्थान, बिहार, उड़ीसा के समाजजन शामिल हुए। युवाओं के साथ साथ विधवा, विधुर, तलाकशुदा, दिव्यांग ने भी जीवनसाथी तलाश किया। 


पाल समाज के परिचय सम्मेलन मेंअध्यक्ष मन्नाुराम पाल जी बताया कि सम्मेलन में समाज के पूर्व अध्यक्ष नंदकिशोर पाल जी का सम्मान किया गया। इंदौर सांसद शंकर लालवानी जी ,इंदौर शहर काग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल जी का सम्मान समाज के द्वारा किया गया। इस मौके पर उपाध्यक्ष विष्णुकांत पाल, गंगादेवी पाल, सचिव ओमप्रकाश पाल, कोषाध्यक्ष हरिनारायण वर्मा, सहसचिव राजेंद्र पाल पापे, सुनील पाल,रितेश पाल , वरुण पाल, नन्दू पाल,प्रीतम पाल,हनुमान पाल, दिनेश पाल(पत्रकार),विजय पाल,श्रीराम पाल,राजेश पाल(मामा), राजकुमार पाल (बबली बोस),वीरेंद्र पाल,अमित पाल,विनोद पाल mr 09, सुरेन्द्र पाल, दीपक पाल ,आदि मौजूद थे।


Comments