UP, मड़ावरा पुलिस ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान संदिग्ध वाहनों की ली गई तलाशी, यातायात नियमों का उलंघन करने वालों से वसूला  शुल्क

UP, मड़ावरा पुलिस ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान
संदिग्ध वाहनों की ली गई तलाशी, यातायात नियमों का उलंघन करने वालों से वसूला  शुल्क


ललितपुर।
पुलिस अधीक्षक कैप्टन मिर्जा मंजर बेग के निर्देशन व थाना मड़ावरा उपनिरीक्षक रामकरन के कुशल नेतृत्व में थाना गेट के सामने सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान तमाम दो पहिया और चार पहिया वाहनों के प्रपत्रों की जांच की गई। इसके अलावा यातायात नियमों का उलंघन करने वालों से शमन शुल्क भी वसूला गया। तो वहीं चेकिंग होता देख कई दुपहिया चालक रूट बदलते देखे गए।
जांच के क्रम में कई वाहनों के कागजात, वाहन का बीमा, चालक का ड्राइविंग लाइसेंस, फिटनेस और पॉल्यूशन के कागजात नहीं मिले। कई वाहन चालक बगैर हेलमेट के भी बाइक चलाते पाए गए। जांच अभियान का नेतृत्व कर रहे एसआई रामकरन ने बताया कि लोग आदतन बहुत सारी भूल करते हैं और इन गलतियों से खुद के लिए नुकसान भी झेलते हैं। मौजूद रहे एसआई कृष्ण कुमार ने बताया कि बगैर हेलमेट के दुपहिया वाहन चलाना कितना खतरनाक है यह समझने और महसूस करने की आवश्यकता है। बताया कि लोगों में जागरुकता लाने को लेकर ऐसे अभियान चलाना पड़ता है।
वाहन चेकिंग के दौरान मड़ावरा कस्बा इंचार्ज उ०नि० रामकरन, एसआई अनिल राणा, एसआई कृष्ण कुमार, एसआई रामभजन, कांस्टेबल विवेक राठौड, कांस्टेबल गुलाब सिंह, महिला कांस्टेबल सोनी गुप्ता सहित आदि पुलिसबल मौजूद रहा।


 पत्रकार इन्द्रपाल सिंह की रिपोर्ट


Comments