इंदौर में नागरिकता संशोधन अधिनियम के समर्थन में दशहरा मैदान में उमड़ा जनसमूह

इंदौर में नागरिकता संशोधन अधिनियम के समर्थन में  दशहरा मैदान में उमड़ा जनसमूह



इंदौर।
इंदौर में सीएए (नागरिकता संशोधन अधिनियम) के समर्थन में भारत सुरक्षा मंच द्वारा रविवार को दशहरा मैदान पर आयाेजित  सभा में जनसमूह उमड़ा। इंदौर का दशहरा मैदान खचाखच भरा हुआ था। मैदान भारत माता के जयकारों से गूंज उठा।  बड़ी संख्या में यहा लाेग पुहंचे  के समर्थन में बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज भी यहां पहुंचा, जिसमें महिलाएं भी शामिल थीं।
इंदौर भाजपा की तरफ से राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, सांसद शंकर लालवानी, सुमित्रा महाजन, कृष्ण मुरारी माेघे, बाबूसिंह रघुवंशी, गाेपी नेमा, विधायक रमेश मेंदाेला, मालिनी गाैड़, महेंद्र हार्डिया, अाकाश विजयवर्गीय, जीतू जिराती, कल्याण देवांग, गाेलू शुक्ला, मधु वर्मा, राजेश साेनकर,मनाेज पटेल, गाेविंद मालू, मनस्वी पाटीदार सहित तमाम नेताओं ने सड़क पर उतरकर जनसमर्थन जुटाया।


Comments