कारस देव नगर में संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन
(दिनेश पाल)
इंदौर। कारस देव नगर में स्व.इंदर सिंह जी सेंगर (डैडी) की स्मृति में संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन । 7 दिनों में मोक्ष फल की प्राप्ति देने वाली संगीतमय श्रीमद्भागवत पुराण कथा का दिव्य आयोजन 5 जनवरी से 11 जनवरी तक कारस देव नगर मंदिर प्रांगण के मैदान पर किया जा रहा है । रविवार 5 जनवरी को प्रातः 10:00 बजे से प्राचीन श्री कारस देव मंदिर से दिव्य कलश यात्रा प्रारंभ होगी कलश यात्रा पंचवटी चोराहे से तीन पुलिया, परदेशीपुरा, क्लर्क कॉलोनी होते हुए मंदिर प्रांगण मैदान में कलश यात्रा का समापन पर होगा । आयोजक मोहन सेंगर मित्र मंडल एवं निवेदक मंशापूर्ण हनुमान मंदिर भक्त मंडल के द्वारा समस्त श्रद्धालुओं व समस्त नागरिकों और मातृ शक्तियों से अपील की है कि दिव्य कलश यात्रा में पहुंचकर अपना जीवन धन्य बनाएं l 5 जनवरी रविवार से प्रतिदिन दोपहर 3:00 बजे से 6:00 बजे तक श्रीमद्भागवत महापुराण कथा का वाचन कथावाचक आचार्य श्री संजीव मिश्रा जी के मुखारविंद से किया जाएगा l