महाशिवरात्रि आज जानिए राशि के अनुसार किसे क्या चढ़ाना चाहिए
महाशिवरात्रि हिन्दू धर्म के प्रमुख त्योहरों में से एक है। शिव भक्त साल भर अपने आराध्य भोले भंडारी की विशेष आराधना के लिए इस दिन की प्रतीक्षा करते हैं। इस दिन शिवालयों में शिवलिंग पर जल, दूध और बेल पत्र चढ़ाकर भक्त शिव शंकर को प्रसन्न करने की कोशिश करते हैं। मान्यता है कि महाशिवरात्रि के दिन जो भी भक्त सच्चे मन से शिविलंग का अभिषेक या जल चढ़ाते हैं उन्हें महादेव की विशेष कृपा मिलती है। कहते हैं कि शिव इतने भोले हैं कि अगर कोई अनायास भी शिवलिंग की पूजा कर दे तो भी उसे शिव कृपा प्राप्त हो जाती है। यही कारण है कि भगवान शिव शंकर को भोलेनाथ कहा गया है।आपको बता दें कि हर महीने कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी के दिन आने वाली शिवरात्रि को सिर्फ शिवरात्रि कहा जाता है. लेकिन फाल्गुन मास की कृष्ण चतुर्दशी के दिन आने वाले शिवरात्रि को महाशिवरात्रि कहते हैं। साल में होने वाली 12 शिवरात्रियों में से महाशिवरात्रि सबसे महत्वपूर्ण मानी जाती है।
राशि के अनुसार किसे क्या चढ़ाना चाहिए
मेष राशि – शमी पत्र, शमी पुष्प, आंकड़े का पुष्प, लाल पुष्प, भगवान को चढ़ा कर ओम नमः शिवाय का जाप करें.
वृष राशि – भगवान शिव को दही से अभिषेक कर जल अर्पण कर आंकड़े का पुस्प, मंत्र उच्चारण करें.
मिथुन राशि – भगवान शिव को पूजा करते हुए गन्ने के रस से अभिषेक, बेलपत्र, धतूरा, चढ़ाकर मंत्र का जाप करें. और गाय को हरा घास किन्नर को दान जरूर करें.
कर्क राशि – भगवान शिव की उपासना करते समय मीठा दूध से अभिषेक करें, अलसी का पुष्प, आंकड़े का पुष्प, चंदन, चावल, अर्पण कर मंत्र उच्चारण करें.
सिंह राशि – भगवान शिव की उपासना करने के लिए जल से रुद्राभिषेक करें, लाल चंदन अर्पण कर धतूरा चढ़ाएं, और घी का दीपक जरूर करें, साथ में मंत्र पाठ करें.
कन्या राशि – भगवान शिव की उपासना करते समय जल से रुद्राभिषेक कर कनेर का पुस्प, भंग, बेल पत्र अर्पण कर मंत्र का जप करें.
तुला राशि – भगवान शिव की उपासना करते समय गाय का घी, इत्र, माखन मिश्री का भोग लगाएं और वस्त्र दान करें.
वृश्चिक राशि – भगवान शिव की उपासना करते समय शहद मिले जल से अभिषेक करें और कच्चा दूध अर्पण कर मंत्र पाठ करें.
धनु राशि- भगवान शिव की उपासना करते समय दूध में केसर मिलाकर अर्पण करें, बेल पत्र, आंकड़े का पुष्प, पीला वस्त्र दान करें.
मकर राशि- भगवान शिव का अभिषेक करते समय तेल, जल, काला उड़द, बिल्वपत्र, अर्पण करें और मंत्र का पाठ करें.
कुंभ राशि – भगवान शिव का अभिषेक करते समय दूध और केसर का अभिषेक करें, और मंत्र का उच्चारण करें.
मीन राशि- जल में केसर मिलाकर भगवान का अभिषेक करें, चावल, चंदन, पीला वस्तु, पीली मिठाई, चढ़ाकर मंत्र का पाठ करें व दान करें.