आईपीएल 2020 का शेड्यूल जारी, टूर्नामेंट की शुरुआत 29 मार्च से 

आईपीएल 2020 का शेड्यूल जारी, टूर्नामेंट की शुरुआत 29 मार्च से 



भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इंडियन प्रीमियर लीग 2020 के लिए कार्यक्रम की घोषणा की। इस सत्र की शुरुआत 29 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगी, जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स के साथ मुंबई इंडियंस खेलेंगे। फाइनल 24 मई, 2020 को खेला जाएगा।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) 
 ने अभी सिर्फ लीग चरण के कार्यक्रम की घोषणा की है, जिसमें कुल 56 मैच खेले जाएंगे। लीग राउंड का आखिरी मुकाबला 17 मई को मुंबई और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बीच खेला जाएगा। इसके बाद नॉकाउट मुकाबले होंगे, जिसका शेड्यूल अभी बीसीआई ने जारी नहीं किया है। हालांकि बीसीसीआई की विज्ञप्ति के अनुसार फाइनल मुकाबला 24 मई 2020 को खेला जाएगा।
इस बार टूर्नामेंट 57 दिनों की अवधि का होगा। आईपीएल में पहली बार ऐसा होगा कि पूरे सीजन में केवल 6 दोपहर के मैच खेले जाएंगे यानि सिर्फ 6 दिन ऐसा होगा कि एक दिन में दो मैच खेले जाएंगे।


 


Comments