आम आदमी पार्टी की सरकार लेगी शपथ आज
दिल्ली। दिल्ली की सत्ता में दमदार तरीके से वापसी करने वाली आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल आज दिल्ली के सीएम पद की शपथ ग्रहण करेंगे।
आज आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल लगातार तीसरी बार दिल्ली की सत्ता संभालने जा रहे हैं। केजरीवाल आज अपनी कैबिनेट के साथ रामलीला मैदान में बेहद अनूठे तरीके से शपथ लेंगे। इस समारोह की खास बात ये है कि केजरीवाल ने दिल्ली के सभी आम आदमियों को इसमें भाग लेने के लिए आमंत्रित किया है। सोशल मीडिया के जरिये केजरीवाल ने खुद दिल्ली के सभी नागरिकों को इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया है।
कार्यक्रम की खास बात ये है कि इसमें दिल्ली के निर्माता नाम से अलग मंच बनाया गया है। जिस मंच पर दिल्ली को बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले अलग-अलग तबकों के 50 लोगों को बिठाया जाएगा और वो भी इस कार्यक्रम के खास अतिथि होंगे। इनमें डॉक्टर, शिक्षक, एंबुलेंस ड्राइवर, सफाई कर्मचारी, मजदूर, बस व ऑटो ड्राइवर शामिल हैं। अनुमान है कि करीब एक लाख लोग रामलीला मैदान पहुंचेंगे।