दिल्ली में 70 सीटों के लिए जारी है मतदान, दोपहर 12 बजे तक 15.68 प्रतिशत हुआ मतदान,
शाहीन बाग में लगी लंबी कतार
नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए सुबह 8 बजे से मतदान जारी है। सुबह से ही दिल्ली की जनता घरों से निकलकर पोलिंग बूथ तक पहुंचकर मतदान कर रही है। जिस शाहीन बाग में दिसंबर महीने से प्रदर्शन चल रहा है।वहां भी मतदाताओं की लंबी कतार देखने को मिल रही हैं। दिल्ली में शाम 6 बजे तक वोट डाले जा सकेंगे।
दिल्ली में कई सेलिब्रेटी और बड़े नेता मतदान कर चुके हैं। वोट देने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोगों से ज्यादा से ज्यादा वोट डालने की अपील की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मतदाताओं से ज्यादा से ज्यादा वोट डालने की अपील की है। यूपी के सीएम योगी ने भी ट्वीट कर मतदाताओं से अपील की।शाहीन बाग में मतदाताओं की लंबी कतार लगी हुई है। यहां के शाहीन पब्लिक स्कूल में बड़ी संख्या में वोटर दिख रहे हैं। मतदाताओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।