एक ही IMEI नंबर के 528 मोबाईल इंदौर में चल रहे हैं पुलिस ने जप्त किये 62 मोबाईल
इंदौर ।
प्रत्येक मोबाईल फोन मे एक युनिक International Mobile Equipment Identity (IMEI) होता है, जो कि मोबाईल को एक विशिष्ट पहचान देता है और जिसे बदलना अब एक दंडनीय अपराध है, जिसके संबंध मे केन्द्र सरकार द्वारा 25 अगस्त 2017 को अधिसूचना जारी करते हुए ‘‘मोबाईल युक्ति उपस्कर पहचान संख्या मे छेडछाड का रोका जाना नियम 2017 बनाये गए हैं।‘‘ जिसमे आई एम इ आई को बदला जाना अपराध की श्रेणी मे वर्गीकृत किया गया है। जिसके संबंध मे पुलिस महानिरिक्षक ज़ोन इन्दौर के निर्देशन में अग्रिम कार्यवाही करते इंदौर जिले मे करीब 62 मोबाईल फोन धारको से संपर्क कर करीब 10 लाख के कीमती मोबाईल फोन जप्त किये गए जिनके आई एम ई आई नम्बर समान थे। मोबाईल धारको द्वारा जानकारी दी की उन्हे यह मोबाईल रास्ते मे गिरे पढे मिले अथवा सेंकड हैंड खरीदे गए हैं। इन लोगो से संपर्क कर विस्तृत पुछताछ कर कार्यवाही जारी है। इस पूरे प्रकरण मे सबसे महत्वपूर्ण तथ्य यह है कि एक ही आई एम ई आई पर जहॉ एक ही उपकरण दर्ज होना चाहिये, वहॉ करीब 528 मोबाईल उपकरण इन्दौर मे चल रहे है, जो कि सुरक्षा की दृष्टि से अनुचित है। यह उपकरण चोरी या अन्य अपराधो से संबंधित भी हो सकते है एवं इसकी पहचान छुपाने की नियत से इनका आई एम ई आई नम्बर बदले जाने की संभावना से भी इंकार नही किया जा सकता है। वर्तमान मे उक्त आई एम ई आई नम्बर पर उपयोग किये जा रहे मोबाईल नम्बरो की सूची तैयार कर पुलिस मुख्यालय भोपाल को प्रेषित कर दी गई है जिस पर पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा Ministry of Home Affairs (केन्द्रीय गृह मंत्रालय) नई दिल्ली से संपर्क कर अग्रिम कार्यवाही कि जा रही है ताकि राष्ट्रीय स्तर पर Central Equipment Identity Register (CEIR) मे यह आई एम ई आई नम्बर डालने के पश्चात इन सभी मोबाईल नम्बरो को नेटवर्क से बाहर किया जा सके। इस संबंध में पुलिस की अग्रिम कार्यवाही में मोबाईल धारकों से पुछताछ की जा रही हैं, जिन लोगो की संलिप्तता उजागर होने पर उनके विरूध्द वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।