इंदौर की सबसे बुजुर्ग यातायात वार्डन निर्मला पाठक का निधन

इंदौर की सबसे बुजुर्ग यातायात वार्डन निर्मला पाठक का निधन
इंदौर। शहर की सड़कों पर यातायात संभालने वाली 90 वर्ष से अधिक की सबसे बुजुर्ग महिला ट्रैफिक वार्डन निर्मला पाठक का निधन हो गया। वे लंबे समय से बीमार थी।
इंदौर के तमाम चौराहों पर खाकी वर्दी पहनकर अपनी सीटी से ट्रैफिक नियंत्रित करने वाली निर्मला पाठक जब तक सेहतमंद थीं, लकड़ी टेक-टेककर आयोजनों में आ जाती थीं। बाथरूम में गिरने के बाद आई चोट के बाद से वे चल फिर नहीं पा रही थी।


बीमारी के दौरान लवकुश आवास विहार स्थित उनके निवास पर उनकी मदद के लिए भी लोग आते थे। निर्मला पाठक पहचान की मोहताज नहीं थी। मूल रूप से मुंबई की रहने वाली निर्मला जी ने कई सालो पहले इंदौर आकर ट्रेफिक सुधार में सक्रिय सहयोग शुरू किया था। 


Comments