ललितपुर पाल समाज ने BSP के प्रदेश अध्यक्ष आर. एस. कुशवाहा को सम्मानित किया

पाल समाज ललितपुर द्वारा़ BSP के प्रदेश अध्यक्ष आर. एस. कुशवाहा को सम्मानित किया


ललितपुर। उत्तर प्रदेश बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष  आर एस कुशवाहा  को पाल समाज ललितपुर द्वारा़ मॉ आहिल्याबाई होल्कर की फोटो (स्मृति चिन्ह) देकर सम्मानित किया गया।


इस मौके पर पाल समाज की ओर से कपूरचन्द पाल किसरदा , सरमन पाल मंडल जोन इचार्ज, दुर्गा पाल, रोशन पचोडा, प्रेमनाराण पाल विधानसभा अध्यक्ष, रामेश्वर पाल सिमिरिया जिला प्रभारी युवा पाल महासभा, मनीराम पाल, सीता पाल, प्रवीन जीवन पाल रमेशरा, गंगाराम पाल दैलवारा पूरन पाल चिगलोआ आदि लोग उपस्थित थे।


Comments