मालवा मिल बीमा अस्पताल परिसर के बाहर बनी करीब 30 अवैध गुमटियों को हटाया गया

मालवा मिल बीमा अस्पताल परिसर के बाहर बनी करीब 30 अवैध गुमटियों को हटाया गया


इंदौर। नगर निगम की टीम मंगलवार को मालवा मिल बीमा अस्पताल परिसर के बाहर बनी करीब 30 अवैध गुमटियों  को हटाने  पर पहुंची। यहां पर टीम ने जेसीबी की मदद से अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई शुरू की गई। निगम उपायुक्त महेंद्र सिंह चौहान की मौजूदगी में 50 से ज्यादा निगमकर्मियों ने अवैध निर्माण को ढहाया। इस दौरान मौके पर पुलिस और प्रशासन की टीम भी  मौजूद रही। अतिक्रमण तोड़ने के दौरान दुकानों के  मालिकों ने विरोध भी दर्ज करवाया।


नगर निगम के अमले ने मंगलवार सुबह मालवा मिल क्षेत्र में  बीमा अस्पताल परिसर के बाहर बनी करीब 30 अवैध गुमटियों को हटाने की कार्रवाई की । विवाद की आशंका के चलते जहां तीन थानों का बल मौके पर मौजूद रहा, वहीं निगम का अमला भी दल-बल के साथ कार्रवाई के लिए पहुंचा था। निगम की इस कार्रवाई के दौरान दुकानदारों ने द्वेषपूर्ण कार्रवाई करने का आरोप लगाते हुए अधिकारियों से जमकर विवाद भी किया।  


 


Comments