नंदानगर  रोड़ नम्बर 11 पर भागवत कथा का आयोजन

नंदानगर  रोड़ नम्बर 11 पर भागवत कथा का आयोजन



इंदौर। नंदा नगर में स्व. श्री गंगादिन जी वर्मा व स्व.श्रीमती सुभागाबाई वर्मा जी  की स्मृति में संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन । 7 दिनों में मोक्ष फल की प्राप्ति देने वाली संगीतमय श्रीमद्भागवत पुराण कथा का दिव्य आयोजन  28फरवरी  से 5 मार्च तक  नंदानगर  रोड़ नम्बर 11 बीमा हॉस्पिटल के सामने किया जा रहा है । शुक्रवार 28 फरवरी को प्रातः 10:00 बजे  से दिव्य कलश यात्रा  प्रारंभ होगी । आयोजक यतीन्द्र वर्मा मित्र मंडल  द्वारा समस्त श्रद्धालुओं व समस्त नागरिकों और मातृ शक्तियों से अपील की है कि दिव्य कलश यात्रा में पहुंचकर अपना जीवन धन्य बनाएं l 28 फरवरी शुक्रवार से प्रतिदिन दोपहर 2:00 बजे से 5:00 बजे तक श्रीमद्भागवत महापुराण कथा का  वाचन कथावाचक  सुप्रसिद्ध  परमपूज्य पंडित जितेंद्र पाठक जी महाराज के मुखारविंद से किया जाएगा l कथा के दौरान भगवान श्रीकृष्ण की विभिन्न लीलाओं का वर्णन तथा कलाकारों द्वारा मंचन किया जाएगा।


Comments