नई दिल्ली : श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की प्रथम बैठक संपन्न हुई जिसमें सर्वप्रथम 1528 ईसवी से लेकर वर्तमान तक असंख्य संत महापुरुषों एवं राम भक्तों ने अपना जीवन अर्पित किया उन सब के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित समर्थित की गई । नरेंद्र मोदी तथा केंद्र सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार की सजग भूमिका के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया गया। तत्पश्चात देश की संवैधानिक संस्थाओं तथा न्याय व्यवस्था के प्रति विश्वास प्रकट किया गया। पूज्य नृत्य गोपाल दास महाराज अयोध्या धाम अयोध्या एवं चंपत राय सामाजिक कार्यकर्ता दिल्ली को सर्वसम्मति से ट्रस्ट में नामित किया गया । नृत्य गोपाल दास महाराज को सर्वसम्मति से ट्रस्ट का अध्यक्ष प्रबंधक का दायित्व सौंपा गया महासचिव का दायित्व चंपत राय को सौंपा गया एवं कोषाध्यक्ष का दायित्व स्वामी गोविंद देव गिरी को पूना को सौंपा गया। दिल्ली की फार्म भी शंकर अय्यर एंड कंपनी रंजीत नगर, पटेल नगर, नई दिल्ली को ट्रस्ट के चार्टेट अकाउंटेंट के लिए नियुक्त किया गया। अयोध्या धाम अयोध्या के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा में टेस्ट का बैंक अकाउंट खोला जाएगा। जिसका संचालन स्वामी गोविंद देव गिरी चंपत राय, डॉक्टर अनिल कुमार मिश्र ने से किन्हीं दो के संयुक्त हस्ताक्षर से होगा। मिश्रा (वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी आईएएस 1967 बैच उत्तर प्रदेश कैडर) को भवन निर्माण समिति का चेयरमैन नियुक्त किया गया। भारत सरकार के प्रतिनिधि रूप में अतिरिक्त सचिव गृह विभाग ज्ञानेश कुमार आईएएस 1988 बैच केरल कैडर ,उत्तर प्रदेश सरकार के प्रतिनिधि अवनीश अवस्थी आईएएस 1987 उत्तर प्रदेश कैडर कथा जिलाधिकारी अयोध्या अनुज कुमार झा आईएएस 2009 बैच उत्तर प्रदेश कैडर उपस्थित रहे इसके अतिरिक्त के पारा सरन, स्वामी नृत्य गोपाल दास महाराज, स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती महाराज, युगपुरुष स्वामी परमानंद महाराज, स्वामी कृष्ण तीर्थ महाराज, स्वामी गोविंद देव गिरि महाराज, महंत नितेंद्र दिनेश दास महाराज बिमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र, डॉ अनिल मिश्रा एवं कामेश्वर चौपाल प्रथम बैठक में उपस्थित रहे
रामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास महाराज बने, वही चंपत राय बने महासचिव