सांवेर में स्वास्थ्य मंत्री सिलावट ने सड़क पर झाडू लगाई

 


सांवेर में स्वास्थ्य मंत्री सिलावट ने सड़क पर झाडू लगाई



इंदौर। 
स्वास्थ्य मंत्री तुलसीराम सिलावट ने सांवेर में सफाई अभियान का जनजागरूकता अभियान शुरू किया।
स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने रविवार को सांवेर विधानसभा क्षेत्र में सफाई अभियान की शुरुआत की। स्वास्थ्य मंत्री ने हाथ में झाडू लेकर सड़क की सफाई की तो गटर में उतरकर  भी साफ सफाई की।
मंत्री सिलावट रविवार सुबह सांवेर स्थित शासकीय स्वास्थ्य केन्द्र परिसर पहुंचे। यहां उन्होंने झाडू उठाई और परिसर से कचरा साफ किया। इसके बाद वह गटर में फावड़ा लेकर उतर गए और वहां गाद और गंदगी को बाहर निकाला। मंत्री को सफाई करता देख कुछ नेताओं ने भी झाडू उठाकर सफाई में सहयोग दिया। सिलावट ने लोगों से सांवेर को प्लास्टिक मुक्त बनाने का संकल्प लेने की बात भी कही।


Comments