शिव नवरात्रि:आज बाबा महाकाल ने दिये मन‍महेश के स्‍वरूप मे दर्शन

शिव नवरात्रि:आज बाबा महाकाल ने दिये मन‍महेश के स्‍वरूप मे दर्शन दिये 



उज्जैन । 
शिव नवरात्रि के आज छठे दिन बाबा महाकाल ने  मनमहेश  स्वरूप में भक्तों को दर्शन दिये। इसके पूर्व प्रातः शासकीय पुजारी घनश्याम शर्मा के आचार्यत्व में 11 ब्रा‍हम्‍णों द्वारा  महाकालेश्वर भगवान का अभिषेक एकादश-एकादशनी रूद्रपाठ से किया गया तथा सायं पूजन के पश्चात बाबा महाकाल को नवीन वस्त्र धारण करवाये गये। इसके अतिरिक्त मेखला, दुपट्टा, मुकुट, छत्र, मुण्ड माला एवं फलों की माला आदि धारण कराई गई। शिवनवरात्रि के सातवे दिन, बुधवार 19 फरवरी को भगवान श्री महाकालेश्‍वर श्री उमा महेश स्वरूप में, गुरूवार 20 फरवरी को शिव-ताण्‍डव के रूप में श्रद्धालुओं को दर्शन देंगे।


Comments