युवराज उस्ताद को इंदौर एयरपोर्ट के सामने चाय की दुकान से गिरफ्तार किया
इंदौर। क्राइम ब्रांच ने परदेशीपुरा पुलिस के साथ मिलकर बुधवार को दो महीने से फरार युवराज उस्ताद को गिरफ्तार किया। उस्ताद परिजनों से मिलने मुंबई से फ्लाइट से इंदौर आया था, कुछ देर बाद वह वापस मुंबई लौटने वाला था।डीआईजी रुचिवर्धन मिश्र ने बताया कि मुखबीर की सूचना पर क्राइम ब्रांच ने परदेशीपुरा पुलिस के साथ मिलकर एयरपोर्ट के सामने स्थित चाय की दुकान से घेराबंदी कर युवराज कासिद पिता विष्णु कासिद (उस्ताद) निवासी बंशी प्रेस की चाल परदेशीपुरा को घेराबदी कर पकड़ा। जनवरी में परदेशापुरा पुलिस के प्रतिवेदन पर कलेक्टर ने युवराज के खिलाफ वारंट जारी किया था, तभी से वह फरार चल रहा था। उसने पुलिस को बताया कि वह दिसंबर 19 में महाराष्ट्र भाग गया था। फरारी के दौरान वह अपने पैतृक गांव सारोला जिला अहमदनगर और उसके आसपास में रहा। बुधवार सुबह वह साढ़े 6 बजे परिजनों से मिलने मुबई से फ्लाइट से इंदौर पहुंचा था। वह कुछ समय बाद वापस मुंबई लौटने वाला था।