26 मार्च तक मध्यप्रदेश विधानसभा की करवाई स्थगित। फ्लोर टेस्ट से बचे कमलनाथ

26 मार्च तक मध्यप्रदेश विधानसभा की करवाई स्थगित।
फ्लोर टेस्ट से बचे कमलनाथ


भोपाल।


मध्य प्रदेश विधानसभा में राज्यपाल लालजी टंडन के अभिभाषण के बाद पहले हंगामे के चलते 10 मिनट के लिए और फिर 26 मार्च तक के लिए विधानसभा की कार्यवाही स्थगित कर दी गई है। कमलनाथ सरकार को फिलहाल 26 मार्च तक कोई खतरा नहीं है।इसी दिन राज्यसभा चुनाव के लिए वोटिंग होगी।


विधानसभा शुरु होने से पहले सीएम कमलनाथ ने राज्यपाल को चिट्ठी लिखकर कहा कि फ्लोर टेस्‍ट का औचित्‍य तभी है, जब सभी विधायक बंदिश से बाहर हों और पूर्ण रूप से दबावमुक्‍त हों।ऐसा न होने पर फ्लोर टेस्‍ट कराना पूर्ण रूप से अलोकतांत्रिक और असंवैधानिक होगा।उन्होंने राज्यपाल से फ्लोर टेस्ट रोकने की मांग की थी।उन्होंने कहा कि वर्तमान परिस्थिति में फ्लोर टेस्ट कराना अलोकतांत्रिक होगा।


Comments