भरतपुर में महान योद्धा महाराजा मल्हार राव होलकर की जंयती बडे हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी
भरतपुर।बघेल समाज युवाओं द्वारा बघेल छात्रावास गोविन्द नगर परिसर इन्दौर के संस्थापक ,52युध्दो के विजेता हिन्दू धर्म के रच्छक महान योद्धा महाराजा मल्हार राव होलकर की 327 वी जंयती बडे हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी।इस दौरान समारोह मे सभी वक्ताओ ने उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए बताया उनका सफर अजा पालक से प्रजा पालक तक रहा है । उन्होने एक साधारण परिवार जन्म लेकर भी एक बडे साम्राज्य की स्थापना की। उनकी बहादुरी के कारण उन्हें रणगाजी की उपाधी से भी अलंकृत किया गया था ।साथ ही छात्रावास विकास की ओर ध्यान देते हुए उचित कदम उठाने के लिए विचार विमर्श किए गए।जिसका सभी लोगों ने समर्थन किया ।इस दौरान समारोह में दिनेश बघेल मुरवारा, बलराम बघेल व्याख्याता,गिर्राज बघेल अध्यापक,सतेंद्र बघेल अध्यापक झीलरा, रूपकिशोर बघेल ,करतार बघेल खोह,विक्रम बघेल गांवड़ी,राजवीर बघेल सहनावली, गंभीर बघेल सोनोठी,देवेन्द्र कोंडैर आदि मौजूद रहे।