इंदौर ब्रेकिंग / रेलवे ने प्लेटफॉर्म टिकट 50 रुपए का किया, रेलवे स्टेशनों पर भीड़ घटाने के लिए

इंदौर ब्रेकिंग / रेलवे ने प्लेटफॉर्म टिकट 50 रुपए का किया,
रेलवे स्टेशनों पर भीड़ घटाने के लिए


 


 इंदौर। कोरोना वायरस के कारण रेलवे स्टेशनों पर भीड़ घटाने के लिए रतलाम रेल मंडल ने अपने सभी स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म‍ टिकट 50 रुपए कर दिया गया है। 17 मार्च से मंडल के 139 रेलवे स्टेशनों पर यह व्यवस्था लागू हो जाएगी। अभी तक प्लेटफार्म टिकट 10 रुपए का मिलता था। यह व्यस्वस्था अस्थाई रूप से covid-19 के प्रसार को रोकने के लिए की गई है।


Comments