इंदौर:- जनता कर्फ़्यू जनता के द्वारा, जनता के लिए कर्फ़्यू
इंदौर।
आओ, हम सब मिलकर एक दूसरे का साथ दें, सबके लिए संकट की इस घड़ी में अपने हिस्से का अहम योगदान दें ।
कल यानि 22-मार्च-2020 दिन रविवार को इंदौर का हर निवासी अपने घर से बाहर निकलने में पूरा-पूरा परहेज़ करे। सभी हर हाल में जनता कर्फ़्यू का पालन करें।यह व्यवस्था कोरोना वायरस के ख़तरे को ख़त्म करने की दिशा में एक अहम क़दम के रूप में लागू की जा रही है।
लोगों से, व्यापारिक संगठनों से, सामाजिक संगठनों से तथा अन्य सभी संगठनों से लगातार यह अपील की जा रही है कि जनता कर्फ़्यू को स्वयं पर लागू कर अपना-अपना योगदान दे। इंदौर कोरोना मुक्त है और रहेगा। इस बात की जवाबदारी हम सभी इंदौर नगरवासियों की है। डरे नही सिर्फ सावधान रहें।
हम प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदीजी के जनता कर्फ्यू मैं पूर्ण सहयोग करेंगे।
राष्ट्रीय जनस्वामी परिवार आप सभी से अनुरोध करते हैं की आप भी घर से न निकले और दूसरे लोगो को भी जागरूक करे । बस एक रविवार देशहित के नाम । आज की सावधानी कल के विनाश से बचा सकती है।