इंदौर । सोमवार शाम को इंदौर में दूध के लिए 5 से 7 बजे तक की छूट दी गई थी लेकिन भीड़ और अफरातफरी के हालात बन गए। इसके बाद प्रशासन ने तय किया कि अब शहर में कल से लोग दूध लेने घर से बाहर नहीं निकल पाएंगे । सिर्फ बंदी का दूध बटेगा और डेयरी के दूध के पैकेट भी घर तक पहुंचाए जा सकेंगे।
आदेशानुसार जिला प्रशासन द्वारा दूध वाहन और दूध विक्रेताओं को प्रात: 8 बजे से 10 बजे तक घर-घर दूध प्रदाय करने की छूट दी गई है। शहर के किसी भी व्यक्ति को किसी भी स्थिति में घर से बाहर जाकर दूध लाने या अन्य कार्य की अनुमति नहीं होगी।
इंदौर कर्फ्यू:- दूध की केवल अब घर पर होगी डिलीवरी