इंदौर के विधायक रमेश मेंदोला ने प्रधानमंत्री को लोगों की परेशानी से करवाया अवगत

इंदौर। मध्यप्रदेश इंदौर के क्षेत्र क्रमांक : 2 के भाजपा विधायक रमेश मेंदोला ने नमो एप पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लोगों की  परेशानी से अवगत करवाया है। जिन्होंने बैंकों से लोन ले रखा है। उनकी किश्तों को दो माह आगे बढ़ाने का आग्रह किया है ताकि आम जनता को राहत मिले।
उन्होंने लिखा कि 
प्रधानमंत्री जी आपके दृढ़ नेतृत्व में भारत अपनी पूरी शक्ति से कोरोना से निपटने के लिए संकल्पित है।हमें विश्वास है हम इसे परास्त करेंगे।संकट की इस घड़ी में किसान,छोटे व्यापार-व्यवसाय और लघु उद्यम चलाने वाले लोगो की तरफ से आपसे आग्रह कर रहा हूँ।इन लोगों को अपने किसान क्रेडिट कार्ड, होम लोन, ऑटो लोन (टू-फ़ॉर व्हीलर), पर्सनल लोन, सीसी लिमिट, मॉर्गेज लोन आदि की किश्त और ब्याज की चिंता सता रही है। आप भी इस बारे में चिंतित होंगे ऐसे में मेरा आग्रह है की कृपया RBI को निर्देशित करें कि वो बैंक और NBFC को लोन पर 2माह की किश्त +ब्याज कैरी फारवर्ड करने के निर्देश दें।यदि कोई 100 रु माह की किश्त भर रहा है तो तो वो 2 माह के 200 रु अगले 12 महीनों में 17 रु बढ़ा कर 117 माह भरे।इससे बैंक पर भार नहीं पड़ेगा और लोगों की चिंता भी मिट सकेगी ।
मुझे विश्वास है कि अपने प्रोएक्टिव स्वभाव के चलते आप इस संबंध में पहले से ही विचार कर रहे होंगे। मुझे ये भी विश्वास है कि इससे जुड़े सभी पहलुओं पर चिंतन कर आप जो भी  निर्णय लेंगे वो देश और समाज के व्यापक हित में होगा।


Comments