भोपाल।
इंदौर दुनिया का अद्भुत शहर अपनी जागरूकता से आपने स्वच्छता में 3 बार देश में अव्वल स्थान बनाया है। आज हमारा प्यारा शहर कोरोना वायरस के संक्रमण से लड़ रहा है।
आप से अपील है कोरोना को हमें हर हालात में हराना है ।इसका एकमात्र उपाय है सोशल डिस्टेंसिंग संपर्क की चैन को तोड़ना।
कृपया कर अपने घर में रहे
प्रधानमंत्री जी द्वारा बताई गई लक्ष्मणरेखा का पालन करें ।
अति आवश्यक चीजें प्रशासन आपके घर तक पहुंचाने का प्रयास कर रहा है ।
आप उत्सव प्रेमी हैं लेकिन समय का तकाजा आप घरों में रहे।
प्रदेश में कोरोना वायरस के पॉजिटिव केस आए हैं
लेकिन ग्वालियर जबलपुर में यह ठीक भी हो रहे हैं। डरने की आवश्यकता नहीं है ।
हमारे डॉक्टर नर्स पुलिस निगम सभी मिलकर के कोरोना से लड़ने के लिए अपनी सेवाएं दे रहे हैं।मेरी आपसे प्रार्थना है हम सख्ती करेंगे टोटल लॉक डाउन करेंगे।जो लोग पॉजिटिव हैं उनको और उनके परिजनों को क्वॉरेंटाइन करेंगे।कोरोना हारेगा इंदौर जीतेगा।आप घरों में रहे प्रशासन का सहयोग करें।संकट बड़ा है हौसला उससे भी बड़ा है।मैं माफी मांग रहा हूं हम सख़्ती करेंगे आपके लिए इंदौर के लिए।
कृपया सहयोग करें कोई कष्ट हो तो माफ करिए
हम मिलकर कोरोना को खत्म करेंगे इंदौर कोरोना को हराएगा।
इंदौर की जनता से प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की अपील