इंदौर में जनता कर्फ्यू का दिखा असर सड़कों पर पसरा सन्नाटा, दुकानें बंद

इंदौर में जनता कर्फ्यू का दिखा असर सड़कों पर पसरा सन्नाटा, दुकानें बंद


इंदौर। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर 14 घंटे के जनता कर्फ्यू के दौरान देश के कई शहरों में सड़कें और बाजार सुनसान दिखाई दे रहे हैं। जनता कर्फ्यू का असर इंदौर मेें भी देखने को मिला।शहर के सभी इलाके  सुनसान पड़े रहे ।शहर की सड़कें सूनी रही और लोगों ने अपने घरों पर रह कर कोरोना से निपटने के लिए सहयोग दे रहे है।
आप बता दें, दुनिया के 186 देश कोरोना वायरस की चपेट में हैं। इस खतरनाक संक्रमण का असर भारत में तेजी से बढ़ रहा है।देश में हालात बिगड़ने न पाएं, इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता कर्फ्यू लगाने का आग्रह किया है। जनता कर्फ्यू के लिए देश पूरी तरह तैयार है।रविवार सुबह 7 से रात 9 बजे तक जनता कर्फ्यू रहेगा।जनता कर्फ्यू में हमें खुद को अपने ही घरों में सुरक्षित रखना है और देश में संक्रमण को बढ़ने से रोकना है।


Comments