इंदौर में स्प्रे मशीनों द्वारा पूरे शहर को सैनिटाइजर किया जा रहा है नगर निगम द्वारा


इंदौर।  कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए खास तरह की ऐहितियात बरती जा रही है। इंदौर नगर निगम शहर में  वायरस नाशक केमिकल का छिड़काव करवा रहा है।  नगर निगम ने अपनी  प्रेशर और स्प्रे मशीनों को शहर में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए दवा छिड़काव के कार्य में लगा दी है।
पूरे शहर को सैनिटाइज किया जा रहा है। इंदौर नगर निगम द्वारा भीड़ भाड़ वाले इलाकों को  स्प्रे मशीनों के फव्वारे के जरिए सेनीटाइज किया जा रहा है। निगम सब्जी मंडी, प्रमुख बाजारों, सड़कों और भीड़ भाड़ वाले इलाकों में छिड़काव किया जा रहा है।


इंदौर नगर निगम के द्वारा छिड़की जा रही दवा से किसी को नुकसान न हो इसका खास ख्याल रखा गया है, इसलिए ये दवा भी हर्बल तरीके से तैयार की गई है। ये जिस किसी भी व्यक्ति पर गिरती है, उसे नुकसान नहीं होता है।


आम जनता से
अपील भी की जा रही है वह अपने घरों में ही रहे रहे बाहर ना निकले


Comments