इंदौर। कलेक्टर द्वारा शहर को लॉक डाउन करने के आदेश दिये गये हैं।सुबह लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवाने के लिए डीआईजी रुचि वर्धन मिश्र खुद मैदान में उतरीं। वे टीम के साथ राजबाड़ा सहित शहर के अन्य स्थानों पर जायजा लेने पहुंचीं।
आवश्यक वस्तुओं/सेवाओं के अलावा सभी को लॉक डाउन करने के लिये निर्देशित किया गया हैं साथ ही अति आवश्यक कार्य के बिना ही सड़को पर घूमने वाले वाहन चालकों को रोककर चैकिंग की जा रही हैं, संतोषजनक कारण नहीं होंने पर कई दोपहिया वाहन और ऑटो व अन्य वाहन को पकड़कर उनके विरूद्ध उचित वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं। इसलिए बहुत ही आवश्यक कारण होने पर ही घर से निकले, वाजिब कारण नहीं होने पर उचित वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।
इंदौर की जनता से अनुरोध हैं कि अपने व परिवार के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए, बहुत ही जरूरी होने पर ही घर से निकले ।
लॉकडाउन के बीच पब्लिक ट्रांसपोर्ट बंद होने से विजय नगर चौराहे पर एक बीमार महिला की मदद करते हुए थाना प्रभारी द्वारा उसे गीता भवन अस्पताल पहुंचाया गया।