MP बोर्ड की 10वीं 12 वीं की परीक्षा 31 मार्च तक स्थगित
भोपाल।
कोराेना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा 20 मार्च से लेकर 31 मार्च तक आयोजित होने वाली 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है। माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा इस अवधि में उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन को भी स्थगित कर दिया है। माध्यमिक शिक्षा मंडल के अनुसार इस दौरान सभी कॉपियों को संबंधित थाने पर जमा करवानी होंगी। बिना कलेक्टर की अनुमति के कॉपियों को खोला नहीं जा सकेगा। परीक्षा और मूल्यांकन के लिए बाद में अलग से तारीख तय की जाएगी।