कोरोनावायरस /उज्जैन महाकाल की भस्मारती में श्रद्धालुओं की अनुमति पर रोक, 31 मार्च तक भस्मारती में शामिल नही हो सकेंगे श्रद्धालु, महाकाल मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित

कोरोनावायरस /उज्जैन महाकाल की भस्मारती में श्रद्धालुओं की अनुमति पर रोक,
31 मार्च तक भस्मारती में शामिल नही हो सकेंगे श्रद्धालु, महाकाल मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित


उज्जैन । कोरोनावायरस का असर अब भगवान के मंदिरो पर भी नजर आने लगा है। देश भर में मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सोमवार को उज्जैन स्थित  महाकालेश्वर मंदिर को लेकर बड़ा फैसला लिया गया। यहां भगवान महाकाल की प्रतिदिन सुबह 4 बजे होने वाली भस्मआरती में 31 मार्च तक प्रवेश बंद कर दिया गया है। आम के साथ ही वीआईपी श्रद्धालुओं को भी प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इसके अलावा गर्भगृह में सामान्य दर्शन भी बंद कर दिए गए हैं। आरती में केवल पुजारीगण ही मौजूद रहेंगे।


Comments