भोपाल।
कोरोना वायरस के बढ़ते हुये
संक्रमण के मामलों को देखते हुए देशव्यापी लॉकडाउन में मध्यप्रदेश सरकार ने अब आम लोगों से मदद लेने का फैसला लिया है। सरकार ने सक्षम लोगों से मुख्यमंत्री सहायता कोष में मदद देने की अपील की है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा :-
मैं प्रदेश के सभी सक्षम नागरिकों से अपील करता हूँ कि #COVID19 के खिलाफ युद्ध में आप भी भागीदार बनें।जितना हो सके, सहयोग करें।
यह जनसहयोग हमारे गरीब भाई-बहनों की मदद में काम आएगा और उनके लिए संजीवनी का काम करेगा जो अपनी जान जोखिम में डालकर औरों की सुरक्षा में दिन रात लगे हैं!
मुख्यमंत्री सहायता कोष में सहायता राशि देने के लिए एक अकाउंट नंबर भी जारी किया गया है, इस एकाउंट नंबर पर ऑनलाइन पेमेंट, चेक या नकद देकर सहायता राशि जमा करवाई जा सकती है।