मध्यप्रदेश की राजनीति में भुचाल ,सभी मंत्रियों ने
मुख्यमंत्री कमलनाथ को सौपे अपने इस्तीफे
भोपाल। मध्यप्रदेश में चल रही सियासी हलचल के बीच आज संपन्न हुई कैबिनेट में मध्य प्रदेश मंत्रिमंडल ने मुख्यमंत्री कमलनाथ के प्रति अपनी आस्था जताई है। कैबिनेट बैठक में मौजूद मंत्रियों ने अपने इस्तीफे मुख्यमंत्री को सौंप दिए। बैठक में ज्योतिरादित्य गुट के मंत्री मौजूद नहीं थे।
इसी बीच पता चला है कि सोनिया गांधी की ज्योतिरादित्य सिंधिया से अभी तक मुलाकात नहीं हो पाई है। माना जा रहा है कि सोनिया- सिंधिया मुलाकात के बाद ही इस संकट का कोई हल निकल आएगा।