मध्यप्रदेश सरकार ने सभी आंगनबाड़ी केंद्रों को 31 मार्च तक के लिए तत्काल प्रभाव से बंद
भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के संभावित खतरे को देखते हुए राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए मध्यप्रदेश सरकार ने सभी आंगनबाड़ी केंद्रों को 31 मार्च तक के लिए तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया है। इस संबंध में सभी कलेक्टर्स को आदेश जारी कर दिया गया है।
महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से इस संबंध में शुक्रवार को तमाम जिला कलेक्टरों के साथ महिला एवं बाल विकास विभाग के आयुक्त को आदेश जारी किया है।