MP, की सबसे बड़ी खबर.. आधा दर्जन बर्खास्त मंत्री के इस्तीफे मंजूर..

MP, की सबसे बड़ी खबर.. आधा दर्जन बर्खास्त मंत्री के इस्तीफे मंजूर..
भोपाल। मध्यप्रदेश में सत्ता की तस्वीर पल-पल बदल रही है, भोपाल से बड़ी खबर इस वक्त कि ये है कि विधानसभा स्पीकर एनपी प्रजापति ने सिंधिया समर्थक 6 विधायकों के इस्तीफों को मंजूर कर लिया है । विधानसभा सभा स्पीकर  ने नियम 276 का हवाल देते हुए इन विधायको के आचरण को अयोग्य माना और 10 मार्च से इन 6 विधायकों के इस्तीफे मंजूर कर लिए । जिन विधायकों के इस्तीफे मंजूर कर लिए उनमें तुसली सिलावट, इमरती देवी, प्रद्युमन सिंह तोमर, गोविंद  सिंह राजपूत, महेन्द्र सिंह सिसौदिया, प्रभुराम चौधरी है । दूसरी ओर अपने कांग्रेस ने पार्टी विधायकों के लिए व्हीप जारी कर दी है ।  कांग्रेस ने व्हीप जारी करते हुए 16 मार्च से 13 अप्रैल तक विधानसभा के बजट सत्र में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने को कहा है ।  विधानसभा संसदीय कार्य मंत्री  और मुख्य सचेतक गोविंद सिंह ने व्हीप जारी की है, और कहा कि विधानसभा की सत्र में अनिवार्य रूप से मौजूद रहें और जरूरत पड़ने पर शासन के पक्ष में मतदान करें ।


Comments