MP: मध्यप्रदेश शासन द्वारा सभी शासकीय एवं निजी स्कूलों में अवकाश घोषित 

MP: मध्यप्रदेश शासन द्वारा सभी शासकीय एवं निजी स्कूलों में अवकाश घोषित


भोपाल। काेरोना वायरस व उससे होने वाली बीमारी के संक्रमण के संभावित खतरे की रोकथाम के लिए राज्य शासन ने मध्यप्रदेश में संचालित समस्त शासकीय व प्राइवेट स्कूलों के लिए आगामी आदेश तक अवकाश की घोषणा कर दी है। आदेश में बताया गया कि शासकीय विद्यालयों में कक्षा 5वीं व 8वीं की वार्षिक परीक्षा का आयोजन निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही किया जाएगा। साथ ही कक्षा 10वीं व 12वीं की वार्षिक परीक्षा भी निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार की जाएगी। यह भी कहा गया कि इस अवधि में शिक्षकीय व गैर शिक्षकीय स्टाफ विद्यालय में उपस्थित होकर यथावत कार्य करेंगे। प्राइवेट स्कूलों के लिए आदेश में कहा गया कि स्कूल प्रबंधन शिक्षकीय व गैर शिक्षकीय स्टाफ के बारे में अपने स्तर पर स्वविवेक से निर्णय ले सकेंगे। स्कूल शिक्षा विभाग की प्रमुख सचिव द्वारा जारी किया यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है।


Comments