MP, में कोरोना का पहला शिकार, इंदौर के MY हॉस्पिटल में कोरोना वायरस  पॉजिटिव  की मृत्यु

इंदौर।
इंदौर में कोरोना वायरस की  जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी । मरीज का इलाज एम वाय अस्पताल में चल रहा था । इलाज  के  दौरान  उक्त   पेशेंट  की  मृत्यु हो  गई  है ।


 राबिया बी पति कुतुबुद्दीन निवासी  जानसापूरा उज्जैन  को विगत 22 मार्च को चैरिटेबल हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था ।उन्हें केवल 1 दिन ही सर्दी खांसी की बीमारी होना बताया गया । मरीज में   कोरोना  के लक्षण पाए जाने पर मरीज को  MY हॉस्पिटल  इंदौर  शिफ्ट किया था  । उक्त  मरीज  की  आज  मृत्यु  हो  गई  है ।उल्लेखनीय है कि राबिया बी की आयु 65 वर्ष थी  तथा वे न तो विदेश गई है नहीं उनके किसी परिजन की विदेश यात्रा की कोई हिस्ट्री थी।


Comments