पाल एकता मंच दिल्ली एनसीआर ने किया विधायक अखिलेश त्रिपाठी जी का सम्मान
नई दिल्ली। पाल एकता मंच दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष बहन श्रीमती भोजरानी पाल के नेतृव में सम्मान समारोह का कार्यक्रम रखा गया जिसमें पाल एकता मंच दिल्ली की कार्यकारिणी के साथ साथ अन्य समाज के वरिष्ठ समाजसेवी भी मौजूद रहे।
प्रदेश अध्यक्ष बहन भोजरानी पाल जी ने क्षेत्रीय विधायक श्री अखिलेश त्रिपाठी जी को शाल और पुष्प देकर सम्मान किया।
बहन भेाजरानी पाल जी के समाजिक कार्यों को देखते विधायक जी स्वयं सम्मानित समाजसेविका बहन श्रीमती भोजरानी पाल जी को शाल देकर सम्मान किए तथा उनका हौसला बढ़ाए। उसके बाद सभी समाज के भाइयों को धन्यवाद दिया।
उन्होंने कहा कि पाल समाज के लिए जब भी कोई कार्य हो या इस क्षेत्र में जब भी मेरी सहयोग की जरूरत रहे। मै तन, मन ,धन, से पूरा सहयोग करुगा।
मै हमेशा पाल समाज के साथ हूं और रहूंगा।
बहन भेाजरानी पाल जी के कार्यों को तारीफ करते हुवे सभी को धन्यवाद दिया।
दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष बहन भोज रानी पाल जी को पाल एकता मंच राष्ट्रीय कार्यकारिणी की तरफ से बहुत बहुत बधाई दी।