पाल, गड़रिया, धनगर, बघेल समाज का होली मिलन समारोह  सम्पन्न

पाल, गड़रिया, धनगर, बघेल समाज का होली मिलन समारोह  सम्पन्न


प्रतापगढ़। पाल, गड़रिया, धनगर, बघेल समाज का होली मिलन समारोह सम्पन्न हुआ । जिसमें विभिन्न दलों में रहकर समाजसेवा और राजनैतिक गतिविधियों में रहते हुए भी एक साथ सभी पाल, गड़रिया, धनगर, बघेल समाज के सभी लोग एक मंच पर एकत्र होकर पाल भवन (महाकवि कालिदास स्कूल) प्रांगण में होली मिलन के कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। 
 सर्वप्रथम राजमाता अहिल्याबाई होल्कर व विद्यालय संस्थापक स्व0 श्री कन्हईराम पाल के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गयी। आयोजक श्रवण कुमार पाल ‘फौजी’ एवं उनकी धर्मपत्नी ने उपस्थित सभी अतिथियों को पगड़ी, शाल पहनाकर एवं अबीर-गुलाल लगाकर होली की बधाई दी तथा उपस्थित सभी अतिथियों ने आपस में एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली मिलन पर आपसी प्रेम-सौहार्द का सन्देश दिया।
 कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व कैबिनेट मंत्री, महाराष्ट्र सरकार महादेव जानकर (पार्टी संस्थापक राष्ट्रीय समाज पार्टी) ने कहा ‘‘वी आर नाॅट अ डिमान्डर वी आर कमान्डर’’ तथा सामाजिक भाईचारे को बढ़ावा देते हुए सभी वर्ग के लोगों को कंधे से कंधा मिलाकर चलने की बात कही। विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती पूजा पाल (पूर्व विधायक), श्री राजेन्द्र पाल (राष्ट्रीय महासचिव, अपना दल-एस), श्री राकेश पाल (राष्ट्रीय अध्यक्ष, लोहिया वाहिनी समाजवादी पार्टी), श्री राजकुमार पाल (विधायक, प्रतापगढ़), श्रीमती जानकी पाल (पूर्व मंत्री, उ0प्र0 सरकार), श्री विनोद पाल (व्यवसायी), श्री ज्ञान प्रकाश पाल (अध्यक्ष, पाल विकास समिति, प्रतापगढ़), श्री रघुनाथ प्रसाद पाल (पूर्व कानूनगो), श्री रामनेवाज पाल (पूर्व प्रवक्ता) श्री सुगगन पाल,
श्री वेदप्रकाश पालकौशांबी
 ,श्री राकेश पाल जी  श्री जयसिंह पाल मिर्ज़ापुर,श्री रामानंद पाल जी पूर्व प्रधान कौशाम्बी,श्री धामु पाल जी श्री सुनील पाल अध्य्क्ष अवध प्रदेश  रासपा , श्री वीरेंद्र पाल अध्य्क्ष  पूर्वांचल प्रदेश रासपा  आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे। जहाँ बड़े भाई युवाओं की धड़कन आदरणीय डॉ अंशुमान सिंह पाल जी को राष्ट्रीय समाज पार्टी के संस्थापक एवं महाराष्ट्र सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री आदरणीय महादेव जानकर साहब के अनुशंसा तथा श्री एस एल अक्किसागर साहब राष्ट्रीय अध्य्क्ष की अनुमति से  राष्ट्रीय समाज पार्टी का यूथ प्रदेश अध्यक्ष , उत्तर प्रदेश बनाये गया। इस कार्यक्रम में श्रवण पाल ‘सुल्तानपुरी’ ने अपने गीतों के माध्यम से तथा अभिनव धनगर ने अपने नृत्य के माध्यम से उपस्थित लोगों का मनोरंजन किया। कार्यक्रम में हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सभी अतिथियों के भोजन की भी व्यवस्था रही। समाज के लोगों ने इस शानदार आयोजन के लिए आयोजक श्रवण पाल फौजी एवं उनकी टीम को धन्यवाद दिया।आयोजक श्री श्रवण कुमार पाल ‘फौजी’ (पूर्व प्रत्याशी, विधानसभा सदर) जो विगत् कई वर्षों से यह आयोजन करते आ रहे हैं, ने सभी अतिथियों का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया। आयोजक मण्डल में मुख्य रूप से अमिताभ वर्मा, हरिकेश पाल, विनय पाल ‘मस्ताना’, राजेन्द्र पाल, प्रमोद पाल, धीरज पाल, हिमांशू पाल, केशव धनगर का योगदान सराहनीय रहा।


Comments