पाल समाज ललितपुर का होली मिलन समारोह 15 मार्च को

पाल समाज ललितपुर का होली मिलन समारोह 15 मार्च को



ललितपुर।  पाल समाज ललितपुर का होली मिलन समारोह 15 मार्च को पाल जनो की उपस्थिति में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन होगा। होली मिलन समारोह स्थानीय पाल समाज मंदिर तुवन चौराहा  पर मनाया जा रहा है जिसमें पाल समाज के वरिष्ट, मार्गदर्शक, युवा  साथी उपस्थित होंगे।आयोजन समिति से जुड़े रामेश्वर पाल सिमिरिया व पत्रकार इन्द्रपाल सिह  ने बताया कि बीते कई वर्षो से पाल समाज द्वारा  होली मिलन कार्यक्रम आयोजित हो रहा है। इसी परम्परा को जारी रखते हुए इस वर्ष भी 15 मार्च के दिन  होली मिलन समारोह आयोजित किया जा रहा है।
मिलन समारोह में  यह भी प्रमुख रूप से विचारणीय मुद्दा है की हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विशाल विवाह सम्मेलन आयोजन किया जा रहा है जिसमें सभी सजातीय बंधुओं अपने अपने विचार देगे ताकि समाज में नई उर्जा जागृत हो सके।


Comments