उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के चलते सभी स्कूल और कॉलेज 22 मार्च तक बंद

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के चलते सभी स्कूल और कॉलेज 22 मार्च तक बंद
उत्तर प्रदेश:  UP सरकार ने  कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए 22 मार्च तक सभी स्कूल और कॉलेज बंद करने का फैसला लिया है। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़ते हुए प्रकोप को देखते हुए CM योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को बैठक बुलाई। बैठक में कोरोना वायरस के नियंत्रण को लेकर चल रहे कार्यों की समीक्षा की गई। साथ ही कई जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए गए। प्रेस कॉन्फ्रेंस में CM योगी आदित्यनाथ ने कहा 24 मेडिकल कॉलेज में 448 बेड रिजर्व रखे गए हैं। बचाव पर ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में अभी तक कोरोना वायरस के 11 संदिग्ध मामले सामने आए हैं, जिनमें से सात आगरा, दो गाजियाबाद, एक नोएडा तथा एक लखनऊ का मामला है। इनमें से 10 का उपचार दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में तथा एक का उपचार लखनऊ के केजीएमयू में चल रहा है। 


Comments