नई दिल्ली। कोरोनो वायरस के कारण पैदा हुए संकट से निजात दिलाने के लिए आज केंद्र सरकार एक बड़े राहत पैकेज का ऐलान किया। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भारत के गरीब-मजदूरों, दैनिक कामगारों के लिए 1 लाख 70 करोड़ के राहत पैकेज का ऐलान किया।इस संकट की घड़ी में काम कर रहे कर्मचारियों के लिए 50 लाख बीमा का भी ऐलान किया है। बीमा से 20 लाख कर्मचारियों को लाभ होगा।
केंद्रीय वित्त मंत्री ने कहा कि हमने इसे हमने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज का नाम दिया है। इस पैकेज के तहत 80 करोड़ गरीबों को 5 किलों राशन और पैसा देंगे।गरीबों के खाते में पैसा सीधे ट्रांसफर करेंगे।उन्होंने कहा कि अगले तीन महीने तक राशन फ्री देंगे। देश के 8 करोड़ किसानों को भी किसान सम्मान निधि की राशि तत्काल दी जाएगी।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भारत के गरीब-मजदूरों,कामगारों के लिए 1 लाख 70 करोड़ के राहत पैकेज का ऐलान