इंदौर । कलेक्टर हेल्पलाइन के नम्बर 0731-2363009 में किसी भी स्वास्थ्य एवं हॉस्पिटल सम्बंधी शिकायत के लिये संपर्क किया जा सकता है। यदि मरीज़ को ग्रीन हॉस्पिटल से येलो या रेड में ट्रांसफर किया जाना है तो इस नम्बर में अवश्य कॉल करें।
नोडल अधिकारी श्री चंद्रमौली शुक्ला ने बताया है कि ओला एम्बुलेंस की बुकिंग हेतु भी इस नम्बर में कॉल किया जा सकता है तथा सीधे ऐप में जाकर ओला इमर्जेन्सी एम्बुलेंस को बुक भी किया जा सकता है। येलो एवं ग्रीन हॉस्पिटल के नोडल अधिकारी किसी भी स्वास्थ्य सम्बंधी समन्वय के लिये इस नम्बर पर अवश्य सम्पर्क करें।
शव वाहन की व्यवस्था हेतु 0731-4051515 पर सम्पर्क करें। 0731-2363009 पर भी शव वाहन की आवश्यकता नोट कराई जा सकती है।
बहु उपयोगी है कलेक्टर हेल्पलाईन नम्बर,कॉल करने पर मिलेगी सहायता